कुशीनगर :खडडा क्षेत्र में गाँव की सरकार चुनने के लिए प्रत्याशी जनता के दर पर माथा टेक रहे हैं, वहीं प्रशासन भी शांति पुर्वक मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने में पूरी तन्मयता से जुटा है

कुशीनगर :खडडा क्षेत्र में गाँव की सरकार चुनने के लिए प्रत्याशी जनता के दर पर माथा टेक रहे हैं, वहीं प्रशासन भी शांति पुर्वक मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने में पूरी तन्मयता से जुटा है



।।कुशीनगर के खड्डा से बाबा की रिपोर्ट ।।

कुशीनगर जनपद के खडडा विकास खंड में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पुर्वक संपन्न कराने हेतु तहसील प्रशासन ने कमर कस लिया है। एसडीएम अरविन्द कुमार ने तहसीलदार डाक्टर एसके राय के साथ मतगणना केन्द्र व पोलिंग पार्टी के रवाना ,आगमन की व्यवस्था जांची व आवश्यक निर्देश दिया ।


सोमवार को एसडीएम खडडा अरविन्द कुमार ने श्री गांधी इंटर मिडिएट कालेज में बने मतगणना केन्द्र ,मतपेटी रखने हेतु स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया । इसी जगह से पोलिंग पाट्री अपने अपने मतदान केन्द्रों पर जाएगी ,चुनाव में प्रयोग के लिए जिन वाहनों को अस्थायी रूप से अधिगृहित किया गया है वे अपने पार्किंग स्थल पर पहुँचने लगे हैं।मतदान के बाद मतपेटियो को सुरक्षित रखने हेतु बने स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है । अगामी 29अप्रेल को शांति पुर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये जाएंगे । दो मई को मतगणना हेतु बैरिकेटिंग ,बांस बल्ली ,व जालीदार तार लगाए जा रहे हैं। एसडीएम के साथ तहसीलदार डाक्टर एसके राय ,नायब तहसीलदार रवि यादव, एआर ओ रविन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ,एडीओ पंचायत सीताराम ,दीवान सूर्यनाथ सिंह ,सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

2602प्रत्याशी खडडा विकास खंड में जनता से अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं

कुशीनगर जनपद के उत्तरी छोर पर अवस्थित खडडा विकास खंड में कुल दस न्याय पंचायतो मे 72 ग्राम पंचायत विभक्त है। ग्राम पंचायत सदस्य के 934 पद हैं क्षेत्र पंचायत की संख्या 110है । उक्त 72 प्रधान पद के लिए 495 प्रत्याशी जनता के दरबार में अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 934पद हेतु 1565 उम्मीदवार अपने अपने चुनाव चिन्ह पर गाँव के वार्ड में जनता से समर्थन मांग रहे हैं। इसी तरह क्षेत्र पंचायत के 110सीटो पर 542 प्रत्याशी अपना चुनावी सफर तय कर रहे हैं।

बोले एसडीएम 

एसडीएम अरविन्द कुमार बताते हैं की 29अप्रेल को होने जा रहे पंचायत चुनाव हेतु सभी तैयारी अपने समय से चल रही है। प्रशासन हर हाल में निष्पक्ष व शांति पुर्वक मतदान कराने में जुटा हुआ है। हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जनता निडर व भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे यही प्राथमिकता है। कोरोना महामारी ने हमारे सामने कठिन चुनौती जरूर पैदा किया है परंतु मुकाबला करते हुए लोकतंत्र के इस प्रथम इकाई को सशक्त बनाने में हम पूरी तरह तत्पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ