कुशीनगर :विमार होने के चलते सांसद नहीं कर पाए अपने गाँव में मतदान

कुशीनगर :विमार होने के चलते सांसद नहीं कर पाए अपने गाँव में मतदान



।।कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

देश की सबसे बड़ी पंचायत लोक सभा के सदस्य सांसद विजय दूबे ने सबसे निचली इकाई ग्राम सभा में नहीं कर पाए मतदान। विमार होने के चलते सांसद के कदम ठिठक गये।।

सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे देश के सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के सदस्य हैं ,यही पंचायत देश का प्रधानमंत्री चुनता है।जबकि लोक तंत्र की सबसे निचली इकाई ग्राम सभा के (प्रधान ) का चुनाव चल रहा है। सांसद खडडा क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग गाँव से मतदाता हैं उनको अपना प्रधान चुनने के लिए गुरूवार को मतदान करना था परंतु नहीं कर सके ।

सांसद विजय दूबे ने इसका जबाब देते हुए बताया की गाँव पहुँच मतदान करने हेतु काफी उत्साहित थे। अचानक तबियत खराब हो गयी ,डाक्टर से जांच कराया तो उन्होंने बाहर जाने से मना कर दिया । कोरोना महामारी में वायरस फैलने की गति व जनता जनार्दन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मजबूरी में मतदान करने नहीं आ पाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ