रामपुर,जौनपुर। थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी अंकिता 16 वर्ष पुत्री राजेश दुबे का शव घर से लगभग दो सौ मीटर दूर गुरुवार की सुबह कुए में देखा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार किशोरी बीते सोमवार की शाम को ही घर से लापता हो गई थी। परिजन काफी खोजबीन भी किए लेकिन जब उसका कही कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी। इसी दौरान चार दिन बाद घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक कुएं में ग्रामीणों ने शव को देखा, धीरे-धीरे यह खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। गांव के लोग कुएं के पास पहुंच गए पुलिस की मौजूदगी में जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान अंकिता देवी के रूप में हुई। वहीं घटना की सूचना परिजनों द्वारा रामपुर पुलिस को भी पूर्व में दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर विजय शंकर सिंह ने बताया कि अगर कोई तहरीर मिली तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ