जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कालिकुत्ती आवास पर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. धनंजय सिंह के आवास पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस वापस लौट गई. बता दें कि पिछले बुधवार को पूर्व सांसद पुराने मामले में जमानत लेकर गुपचुप तरीके से जेल से बाहर निकल गए थे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. श्रीकला सिंह ने वार्ड नम्बर 45 से अपनी दावेदारी पेश की. इसी बीच पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी की है।
0 टिप्पणियाँ