तम्बौर/सीतापुर। क़स्बे के नगर पंचायत तम्बौर अहमदाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष शहनाज़ बेग व अधिशासी अधिकारी आसुतोष त्रिपाठी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के बचाव हेतु नगर के समस्त वार्डो व व्यावसायिक स्थलों पुरानी बाजार,नई बाजार, थाना रोड,बस स्टाप रोड, मुख्तार अनीस रोड तथा मुख्य मार्गों पर एन्टी लार्वा व सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इस सम्बंध में जब अधिशाषी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि इस महामारी को देखते हुए सासन की तरफ से आदेश का पालन किया जा रहा हर गली मोहल्ले को सेनिटाइजर किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदीप कुमार सही समस्त नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ