जनपद महराजगंज में आज दिनाँक को जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली एवम् ग्राम बरगदवा राजा जनपद महराजगंज का भ्रमणकर कोविड-19 (कोरोना) एवम् आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली एवम् ग्राम बरगदवा राजा के पुलिस अधिकारियो/कर्मचारीयो/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में समीक्षा करते हुये अपराधों की स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं को अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिये गये । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर जनपद की कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाघिकारी ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयों को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर लम्बित सभी प्रकार के जमीनी विवादों व अन्य गम्भीर मामलों की ग्रामवार सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने, गैंगेस्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये साथ ही थाना क्षेत्र में चुनावों में शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । जनपद में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण एवं बिक्री करने वालों, जुआरियों एवं अऩ्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अऱाजकता का माहौल उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध शान्ति भंग की कार्यवाही करने के निर्देश दिये । महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकारों के अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये ।
0 टिप्पणियाँ