पंचायत चुनाव को लेकर हुई मारपीट में दर्ज हुआ क्रास केस ,भाजपा विधायक के गांव का मामला

पंचायत चुनाव को लेकर हुई मारपीट में दर्ज हुआ क्रास केस ,भाजपा विधायक के गांव का मामला




गोण्डा। कटरा बाजार क्षेत्र के भाजपा विधायक बावन सिंह के गांव गद्दोपुर में पंचायत चुनाव को लेकर हुए मारपीट, पथराव व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमे 16 लोग नामजद व 3 दर्जन अज्ञात शामिल हैं। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गद्दोपुर में सोमवार को मतदान के दौरान प्रधान पद प्रत्याशी के समर्थकों के बीच चले ईंट-पत्थर व मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रथम पक्ष से हरेंद्र प्रताप सिंह निवासी गद्दोपुर ने तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि वह प्रधान पद प्रत्याशी का समर्थक है। मतदान के दौरान वह पोलिंग बूथ पर मौजूद था, तभी 3 बजे उसके विपक्षीगण विजय प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, वैभव सिंह उर्फ मोनू, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह व उनके साथ अन्य 35 लोगों ने पोलिंग बूथ पर कब्जा कर लिया और बूथ कैपचरिंग करने लगे। विरोध किया तो उस पर ही सब लोग हमलावर हो गए जिससे वह डरकर अपने घर आ गया। उसके बाद शाम को विपक्षी बूथ कैपचरिंग करने के बाद उसके घर आ धमके और ईंट पत्थरों से वार करने लगे तथा जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से राम आशीष सिंह पुत्र शिवमान सिंह निवासी गद्दोपुर ने भी तहरीर दिया है, जिसमें आरोप है की चुनाव के दौरान वोटिंग समाप्त होने के बाद वह तथा उसके साथी वीरेंद्र, अजीत, अमरेश के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने ड्राइवर अलखराम को उसके घर छोड़ने गया था, तभी उसके विपक्षी केशवराम की औरत व राजू तथा राजदेव, शिवनाथ, संजय, आकाश सिंह, मुकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने उसके ऊपर ईंट पत्थरों से वार कर दिया। मूका, थप्पड़, लाठी-डंडों से वार किया गया। जान से मार देने की नियत से गोली भी चलाई, जो बगल से निकल गई। कार का शीशा भी टूट गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ