कुशीनगर के खडडा से बाबा की विशेष रिपोर्ट ।।
पुत्र ने दूसरी जाति की लड़की से प्रेम व अनैतिक संबंध बनाया और समझाने पर भी नहीं माना तो माता पिता ने पुत्र से सभी रिश्ते तोड़ने का एलान कर दिया ।
मामला खडडा कस्बे के एक मोहल्ले का है , एसडीएम अरविन्द कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में युवक की मां ने कहा है की उसका पुत्र मनबढ व उदंड है। कुछ दिन पहले मोहल्ले के एक लड़की से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर लड़के को समझाया बुझाया परंतु वह लड़की से शादी के जिद्द पर अड़ा है लड़की भी शादी करने को कह रही है।यह ,मामला पुलिस में पहुँच गया है ,महिला ने रोते हुए कहा की गलती बेटे ने किया परंतु उसके इस कुकृत्य से बार बार थाना पुलिस में पूरे परिवार को जाना पड़ रहा है इससे परिवार के अन्य बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। एसडीएम को दिए पत्र में युवक की मां ने अपने चल अचल संपत्ति से इस पुत्र को बेदखल करते हुए सभी संबंध समाप्त करने की घोषणा की है। एसडीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।
एसडीएम अरविन्द कुमार ने कहा है कि खडडा पुलिस को विधिसंमत आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है पुरा मामला
खडडा कस्बे के एक मोहल्ले के लड़के व दूसरे मोहल्ले की लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था। अचानक लड़की ने युवक का बच्चा पेट में पलने की बात कहते हुए युवक के घर पहुँच शादी के लिए अड़ गयी ,मामला थाने में पहुँच गया ,पुलिस ने दोनो पक्षों को बुलाया बाद में युवक लड़की से शादी करने को तैयार हो गया । परंतु लड़के के परिजन इसे अनैतिक आचरण मानते हुए इसका दुष्प्रभाव अन्य बच्चों के भविष्य पर ,व समाज में बदनामी होने की बात कहते हुए ,पुत्र से सभी प्रकार का संबंध समाप्त कर लेना चाहते हैं ।
0 टिप्पणियाँ