राजेन्द्र यादव की विशेष रिपोर्ट..
जिलाधिकारी महराजगजं डा0 उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से भ्रमण कर साप्ताहिक लाकडाउन का जायजा लिया गया।भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा कोतवाली सदर,शिकारपुर,निचलौल सिन्दुरिया आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा बिना कारण घुम रहे लोगों से पूछताछ की गई एवं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु समस्त अधिकारी,कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कस्बा/क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया कराया जा रहा है,साथ ही साथ जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक रूप से विचरण करते हुए पाए जा रहे हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ