कुशीनगर :डीएम व एसपी ने पुलिस कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पूरी निष्ठा व निष्पक्षता से निभाने का किया आह्वान

कुशीनगर :डीएम व एसपी ने पुलिस कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पूरी निष्ठा व निष्पक्षता से निभाने का किया आह्वान




।।कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा मंगलवार शाम को रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में अंतिम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस फोर्स को संबोधित करते हुए बताया कि -29-04-2021 को जनपद में होने जा रहे पंचायत चुनाव मे पुलिस निरीक्षक , उपनिरीक्षक, सिपाही , होमगार्ड के जवान व ग्राम चौकीदारों की भी ड्यूटी लगी है।एसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग अपने ड्यूटी प्वांइट उपस्थित रहकर शरारती तत्वों को किसी भी दशा में मतदेय स्थल पर प्रवेश करने नहीं देंगे । समस्त पुलिस बल को निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने साथ ही कोविड-19 के प्रभाव से बचाव के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा |

 


इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रभारी चुनाव सेल व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ