सांसद मुकेश राजपूत व उनकी पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव, एम्स रेफर

सांसद मुकेश राजपूत व उनकी पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव, एम्स रेफर



 फर्रुखाबाद में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है फिर भी कुछ लोग अभी इस भयंकर बीमारी को मानने को तैयार नहीं है अगर अभी यह लोग कोरोना के प्रति जागरूक नहीं हुए तो आने वाले दिनों में फर्रुखाबाद की भी स्थिति लखनऊ की तरह होने से कोई भी नहीं बचा सकता बीते दिनों सांसद मुकेश राजपूत व उनकी पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में रह रहे थे अचानक तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ने से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उनके फेफड़ों में इंफेक्शन होने की जानकारी दी इसके बाद उनको आनन-फानन में दिल्ली मे बने एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बीते चार दिन पूर्व सांसद मुकेश राजपूत और उनकी पत्नी सौभाग्यवती राजपूत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सांसद ने स्वयं पत्रकारों को इसकी जानकारी देकर कहा था जो लोग उनके सानिध्य में थे वे भी अपनी जांच करा लें। सोशल मीडिया पर भी सांसद ने अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी। सोमवार सुबह उनकी जिला अस्प्ताल में हालत बिगड़ गयी। जिला अस्पताल लोहिया से दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया। सांसद के निजी सचिव ने बताया कि चिकित्सकों ने सांसद के फेफड़ों में इन्फेक्शन फैलने की जानकारी दी है।जनपद में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। पंचायत चुनाव के नामांकन में तार-तार हुई सोशल डिस्टेंसिंग का असर भी जल्द ही दिखाई देगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ