कन्नौज :उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों के ग्रामों में चौपाल कर उपस्थित प्रत्याशी एवं ग्राम वासियों को दिए। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कैरादा, कन्या प्राथमिक विद्यालय असालताबाद, प्राथमिक विद्यालय मिधौली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनगढ़, प्राथमिक विद्यालय अतिराजपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसावां एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद में निर्धारित मतदान केंद्रों पर चौपाल करते हुए सभी को जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में सामान्य जानकारी देते हुए अवैध असलाह, लाइसेंसी असलाह को जमा कराये जाने, शराब के वितरण को रोके जाने, कच्ची शराब के वितरण पर रासुका की कार्यवाही, कोविड 19 के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने, एवं मतदान में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न किये जाने के दृष्टिगत कड़ी चतावनी भी दी कि कोई भी अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर संबंधित व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
। उन्होंने गांव में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए एवं चेतावनी दी कि यदि कोई बांटता नज़र आता है तो उसकी जानकारी 112 न0 पर, संबंधित उपजिलाधिकारी, संबंधित थाने व स्वयं को एवं पुलिस अधीक्षक को भी व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं एवं उनके विरुद्ध रासुका की भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम के सभी असलाह संबंधित थाने पर जमा करा लिया जाए एवं किसी भी प्रकार से अवैध असलाह की सूचना 112 न0 पर कर सकते है।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को जाति, धर्म, भाई, भतीजे के आधार पर वोट न दें, उसकी निष्ठा एवं कार्य प्रणाली के दृष्टिगत पूर्ण विचार करने के उपरांत ही वोट दें, जिससे ग्राम व क्षेत्रों का पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वारदात होने पर गांव की बदनामी होती है एवं उस घटना को आगामी चुनाव या अन्य स्थितियों में भी हीन भावना से जोड़ा जाता है एवं ग्राम की बढ़ोतरी में भी कमी आती है और उस स्थान के व्यक्तियों की छवि भी खराब होती है।
चौपाल में उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, सहित संबंधित थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी एवं संबंधित ग्राम वासी व प्रत्याशी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ