गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबकर मौत

गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबकर मौत



।।कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।

कुशीनगर जनपद से सटे विहार के बगहा क्षेत्र के चखनी रजवटिया गाँव के गोलू ,रोहित ,सुशील गाँव के बगल में बहने वाली गंडक नदी में नहाने गये थे।बगहा थाना क्षेत्र के चखनी रजवटिया गाँव के एक परिवार में दो दिन पुर्व शादी थी ,इसी मे शामिल होने तीनो बच्चे आए थे ।शुक्रवार को गाँव के वगल से गुजरने वाली गंडक नदी में नहाने उतर गये और तेज धारा में बह कर डूब गये ,मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण बचाव हेतु दौड़ पड़े ।नाव से तलाश हुई तो तीनो मिल गये ,तीनो को बगहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । एक ही परिवार के तीन बच्चों की असमय मृत्यु से कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ