बिसवां(सीतापुर)। थाना सकरन अंतर्गत बिसवां लहरपुर मार्ग पर ग्राम भिठमनी के निकट गन्ने से लदे ट्रक के टायर फटने से ट्रक पलट गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक का ड्राइवर बाल बाल बच गया। मंगलवार को थाना तालगांव अन्तर्गत ग्राम गौरैया झाड़ से ट्रक संख्या यूपी 34 सी 8328 गन्ना लादकर बिसवां शुगर फैक्ट्री की तरफ आ रहा था कि इसी बीच बिसवां लहरपुर मार्ग पर ग्राम भिठमनी के निकट ट्रक का पिछला पहिया फट गया। ट्रक पर गन्ने का इतना लोड था कि ट्रक बीच से फ ट गया एवं वहीं पर पलट गया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक ने होशियारी दिखाते हुए किसी तरह ट्रक से फांदकर अपनी जान बचाई। बीच रोड पर ट्रक पलटने से गाडियों का आवागमन बाधित हो गया। खबर लिखे जाने तक रोड क्लियर नहीं कराई जा सकी थी।
0 टिप्पणियाँ