गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने रंजिश को लेकर बस मालिक को बुला कर जमकर मार पीट कर घायल कर दिया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोतवाली नगर क्षेत्र के जानकी नगर निवासी रहमत अली को कुछ लोगों ने फोन कर महादेवा सिटकिहवा के पास बुलाया। परिजनों का कहना है कि रहमत अली की निजी बस चलती है। एक शख्स ने रहमत अली को गाड़ी आने की बात कहकर घटना स्थल पर बुलाया, जहां पर रहमत अली अपने दो साथियों राहत अली व रियाजत अली को साथ लेकर पहुंचा। उसी बीच पहले से ही घात लगाए आधा दर्जन से अधिक लोगो ने उस पर लोहे की राड से हमला बोल दिया। बचाने के लिए जब बस के चालक मक्खन सोनकर व अलगू सोनकर दौड़े तो हमलावर उन पर भी ताबड़तोड़ लोहे के राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। घटना को देख पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि बैग में रखा पैसा भी छीन ले गए। घटना की तहरीर कोतवाली देहात में दी गई है।
0 टिप्पणियाँ