डलमऊ। रायबरेली। डलमऊ पुलिस से फरार चल रहे एक अभियुक्त को कोतवाली डलमऊ पुलिस ने जरिए मुखबिर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से जामा तलाशी में पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315बोर सहित कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त को संबंधित धाराओं के तहत सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बताते चलें कि डलमऊ पुलिस ने जरिए मुखबिर खास की सूचना पर एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली डलमऊ पुलिस के मुताबिक गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी जिसकी डलमऊ पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी वह किसी कार्य से थाना क्षेत्र के पखरौली की तरफ आ रहा है। फिर क्या आनन-फानन उप निरीक्षक अशोक तिवारी व अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की निशानदेही व सूचना पर जा पहुंचे और मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुई कोतवाल डलमऊ राजेश सिंह ने बताया कि वांछित अभियुक्त दशरथ पासी पुत्र पुत्र सीताराम निवासी पिपरी जलालाबाद थाना डलमऊ को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा गया है अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
भदोखर थाना क्षेत्र में गैंगेस्टर की धाराओ में वांछित दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया गया है कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरेबाबा मजरे सेमरपहा निवासी राहुल पुत्र देवीदयाल व सोनू पुत्र विनोद कुमार उर्फ मनईया भदोखर थाने में गैंगेस्टर एक्ट की धाराओ में वांछित हैं। उन्हें भदोखर पुलिस पकड़ कर ले गई है।
0 टिप्पणियाँ