शाहगंज,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पक्खनपुर गांव की महिला प्रत्याशी नामांकन करने जाने के दौरान सड़क दुघर्टना में आज़ाद रेलवे क्रासिंग पर ट्रक की चपेट में आने सेगंभीर रूप से घायल हो गई। क्षेत्र के पक्खनपुर गांव निवासी प्रधान पद की महिला प्रत्याशी 26 वर्षीय रीना देवी पत्नी विमल कुमार शनिवार को अपने पति के साथ बाइक से नामांकन करने के लिए सोंधी ब्लांक जाने के दौरान आजाद रेलवे के क्रासिंग पर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद परिजन आनन फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराये। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ