।।कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।
मोतिहारी से सवारी उतार दिल्ली लौट रही प्राइवेट एसी बस मे कुशीनगर जनपद में एन एच 28पर लगी आग ,चालक व खलासी की बाल बाल बची जान ।कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात ठप्प हो गयी ।
गुरूवार को एक प्राइवेट एसी बस विहार के मोतिहारी से लौट रही थी बस पटहेरवा ओवर ब्रिज पर जैसे पहुची अचानक डीजल टैंक का पाइप फट गया और आग लग गयी। देखते ही देखते बस पूरी तरह लपटो मे घिर गया ,गनीमत रही की चालक व खलासी समय रहते उतर गये थे।मिली जानकारी के मुताबिक यह बस दिल्ली से सवारी लेकर मोतिहारी गयी थी वहाँ से खाली लौट कर दिल्ली की तरफ जा रही थी ,गनीमत रहा की बस मे सवारी नहीं थे वरना बडा हादसा हो सकता था। बस की तेज लपटो के चलते कुछ देर के लिए हाइवे पर आवागमन ठप्प रहा ,फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पहुँचे जवानो ने आग पर काबू पाया ,तब यातायात बहाल हुई ।।
0 टिप्पणियाँ