अयोध्या। अभी क्षेत्र के पकड़िया गांव में हुई मौतों का मामला ठंढ़ा नहीं हुआ था कि सोमवार देर रात ग्राम सभा भेलसर में हुई लगातार दो मौतों से गांव सहित क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। भेलसर गांव में अंसारुल की पत्नी बीमार थीं वहीं 60 वर्षीय जब्बीर भी स्वस्थ नहीं थे। मंगलवार को दोनों की अंत्येष्टि की गई। थोड़ी ही देर बाद मंगलवार को लगभग 11बजे दिन में महफूज़ की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत से पूरे गांव को झकझोर दिया। जिससे पूरे गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने बताया कि महफूज़ शुगर पेशेंट भी थे।
0 टिप्पणियाँ