कुशीनगर जनपद में बड़ी मात्रा में शराब बरामद ,कई गिरफ्तार

कुशीनगर जनपद में बड़ी मात्रा में शराब बरामद ,कई गिरफ्तार



कुशीनगर के खड्डा से बाबा की रिपोर्ट.... 

दो दिन बाद जनपद में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर जनपद की पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर कई लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्जकर दो वाहन भी जप्त किया है।

कुशीनगर जनपद के थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम ने सहजवलिया मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन न0 UP 65 AM 9386 से ले जायी जा रही 11 पेटी बंटी बबली देशी शराब कुल 528 शीशी कुल मात्रा 105.600 लीटर बरामद करते हुए अभियुक्तों 1. अनिकेत पुत्र नथूनी सिंह, 02. राहुल कुमार पुत्र बलजीत पटेल, 03. पवन पाण्डेय पुत्र रामसागर पाण्डेय निवासी गण ग्राम सरयाडीह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 73/2021 धारा 60/63/70 Ex Act. पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।  

____________________________

 इसी क्रम में कोतवाली पडरौना पुलिस टीम ने नौकाटोला रेलवे ढाला के पास चेकिंग के दौरान मारूती सुजकी नेक्सा XL पं0सं0 DL 2C BB 2307 से 10 पेटी अवैध देशी शराब (बंटी बबली कुल 450 शीशी) बरामद करते हुए , एक अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम सुगही थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्जकर कार्यवाई किया है। 

___________________________  

जनपद की हाटा पुलिस द्वारा इन्द्रजीत पुत्र केदारी व धनेश पुत्र फेंकू गुप्त निवासी कन्हौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 30 शीशी बंटी बबली देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

_____ ______________________

थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन पुत्र हिरामन ग्राम चखनी भोज छपरा टोला नौगांवा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 50 शीशी बंटी बबली देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

______________________________

थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा 1.रामजनक पुत्र श्यामलाल ग्राम गौरी जगदीश लाला टोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, 2.अक्षय कुमार पुत्र सत्यधारी ग्राम धोकरहा शुक्लपट्टी थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर, 3.हरिकेश पुत्र स्व0 शंकर प्रसाद ग्राम धोकरहा शुक्लपट्टी थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 85 शीशी बंटी बबली देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ