पति ने अपनी पत्नी की कैंची और पेंचकस गोदकर की हत्या,फिर...?

पति ने अपनी पत्नी की कैंची और पेंचकस गोदकर की हत्या,फिर...?

 


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी की कैंची और पेंचकस गोदकर हत्या कर दी बचाव करने गए अपने भाई पर भी जानलेवा हमका किया जिससे उसकी हालत नाजुक बानी हुए है आरोपी पति हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर पुलिस से अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी और सरेंडर कर दिया पुलिस ने यह सुनते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात वाले स्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुट गयी आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या किन कारणों से की इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.मामला पिसावा थाना क्षेत्र के डेटा खुर्द गांव का है जहां दूध का व्यवसाय करने वाला अमोद कुमार शनिवार रात अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था     

देर रात अचानक नींद से उठकर किया हमला

डेटा खुर्द गांव निवासी अमोद कुमार दूध का व्यवसाय करता है। शनिवार की देर शाम काम खत्म कर दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोए हुए थे। देर रात करीब एक बजे पति अमोद कुमार नींद से जगा और घर में रखी कैंची और पेंचकस से अपनी पत्नी पूनम देवी के शरीर पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। अचानक घर में चीखपुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोग भी जाग गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई प्रमोद भाभी पूनम देवी को बचाने के लिए उनके कमरे में गया तो आरोपी ने उस पर भी कैंची से जानलेवा हमला कर दिया।

सुबह थाने पहुंचकर किया सरेंडर

कैंची से हुए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे परिवार के लोग उपचार के लिए नोएडा लेकर चले गए। वहीं, पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति सुबह थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के सामने थाने में सरेंडर कर दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस गांव पहुंच गई। जहां हत्या के कारणों का पता लगाने के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ