बिजली के पोल से पिकअप टकराई बाल बाल बचे ड्राइवर

बिजली के पोल से पिकअप टकराई बाल बाल बचे ड्राइवर



राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट 

महराजगंज,निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहुआर बाजार में बिजली के पोल वाली तार में फंस कर पिकअप ने पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया बताया जाता है कि उस वक्त लाइट थी किंतु ईश्वर का बहुत बड़ा कृपा रहा की बहुत बड़े हादसे से ड्राइवर बच गया जिससे पोल टूट कर गिर पड़ा।बताया जाता है कि निचलौल मंडी से आलू प्याज लादकर ड्राइवर बहुआर बाजार में तमाम दुकानदारों का भाड़ा लेकर आया करता था बराबर वह बचा बचा के बहुआर बाजार कनमिस्वा रोड के मोड़ से मुड़ के अंदर बाजार में प्रवेश करता था आज अचानक बिजली के पोल से लगे तार गाड़ी के ऊपरी हिस्से में फस गया ड्राइवर ने गाड़ी को हल्का सा आगे बढ़ाया की उसी बीच पोल क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सलीम अंसारी व सत्यनारायण चौहान ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर सूचना दिया सूचना पाकर बिजली विभाग के कर्मचारी दसरथ सिंह,शमसाद व अमर,ने बिजली काट दी और मौके पर पंहुचे व आते ही बिजली के पोल से चढ़कर तार को काटे तब जाके राहगीरों के लिए आना जाना आसान हुआ और गाड़ी को निचलौल बिजली पावर हाउस पर ले गए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ