रुदौली(अयोध्या)। कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रुदौली भर्ती कराया घायलों की हालत गम्भीर है।रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को लगभग साढ़े तीन बजे लोहियापुल के निकट अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही कार ने पीछे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पंहुचकर सभी घायलों को तत्काल सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जिसमें एक की हालत काफी गम्भीर बताई जाती है। इस बाबत भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि चारों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया
0 टिप्पणियाँ