कुशीनगर :जनपद में पंचायत चुनाव की तैयारी पूर्ण, मंगलवार शाम से शराब की दुकान मतदान समाप्ति तक रहेगा बंद

कुशीनगर :जनपद में पंचायत चुनाव की तैयारी पूर्ण, मंगलवार शाम से शराब की दुकान मतदान समाप्ति तक रहेगा बंद




कुशीनगर के खड्डा से बाबा की रिपोर्ट... 

पंचायत चुनाव में जमकर जाम टकराने वालो के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। मतदान से 48घंटे पहले 27 अप्रेल मंगलवार शाम से ही सभी सरकारी शराब की दुकान बंद हो जाएगा ।जिला आबकारी अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। अगामी 29अप्रेल को जनपद में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर सजग आबकारी विभाग ने जारी अपने आदेश में कहा है की 27अप्रेल शाम पांच बजे से 29अप्रेल मतदान समाप्ति तक जनपद के सभी तरह के शराब की दुकान पूरी तरह बंद रहेगा । आदेश में यह भी कहा गया है कि दो म इ मतगणना के शुरू होने से व मतगणना पूरी होने तक मतगणना केन्द्रों से आठ किलोमीटर एरिया में सभी शराब की दुकान बंद रहेगा ।

कुशीनगर जनपद में चुनाव की तैयारी पूर्ण

 सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद कुशीनगर में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के अंतर्गत चौथे चरण 29 अप्रैल 2021 के लिए चुनाव तैयारियों पूरी कर ली गई है । इस संदर्भ में 14 विकास खंड के विभिन्न बूथों पर चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मियो की तैनाती की गई है। मतगणना को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पारदर्शिता शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु इनकी तैनाती की गई है।

 इनकी संख्या इस प्रकार है 

जोनल मजिस्ट्रेट की संख्या14 है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट -164 है।

चुनाव कराने हेतु -19832 कर्मचारी तैनात होगे।

  मतगणना में -5310 कर्मचारी तैनात रहेंगे।

पूरे जनपद के 14विकास खंड में कुल 

 पोलिंग बूथ 4958 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ