सीतापुर। जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्साधिकारियों एवं वरिष्ठ परामर्शदाताओं से फोन से बात चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय ने दी। जिला महिला चिकित्सालय की डा.0 सुनीता कश्यप वरिष्ठ परामर्शदाता मो0नंण् 7572068852, डा0 खुर्शीद जेहरा जैदी वरिष्ठ परामर्शदाता 7607785411, डा. चित्रा सोनकर वरिष्ठ परामर्शदाता मो. 8953694382, डा.रीतावर्मा चिकित्सा अधिकारी मो. 8765829271, डा. कमलेश कुमारी चिकित्सा अधिकारी मो. 9415847465, डा. रितु चौधरी चिकित्सा अधिकारी, मो. 9919170299, डा. प्रतिभा अवस्थी चिकित्सा अधिकारी मो. 8115111151 तथा डा. जुबेरिया हसनात चिकित्सा अधिकारी मो. 7668873785 से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ जनसामान्य द्वारा लिया जा सकता है। इसी प्रकार कोविङ-19 महामारी के प्रसार को देखते हुए जिला चिकित्सालय में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों डा. नन्द नैथानी बालरोग विशेषज्ञ 8004942055, डा. राकेश कुमार बालरोग विशेषज्ञ 8004942048, डा. अशोक कुमार बालरोग विशेषज्ञ 9412127194, डा. कृष्ण दत्त पाण्डे नेत्र सर्जन 8004942067, डा. एके गौतम नेत्र सर्जन 9415184805, डा. पी.के. सिंह नेत्र सर्जन 9415766485, डा. अभय स्वरूप नेत्र सर्जन 8318207508, डा. देवी लाल फि जीशियन 8004942046, डा. जेएन सिंह फि जीशियन 9412881460, डा. अनुपम मिश्रा फिजीशियन 8853918623, डा. राजा राम वर्मा फिजीशियन 9453326949, डा. प्रेम प्रकाश राय फिजीशियन 9919696259, डा. सुरेन्द्र सिंह नेगी ईएनटी सर्जन 9451051815, डा. यशवन्त सिंह ईएनटी सर्जन, 9412546971, डा.एससी, लाभयान सर्जन 8004942051, डा. एमके प्रजापति स्किन विशेषज्ञ, 8004942056, डा बृजेश कुमार सिंह स्किन विशेषज्ञ 9149266953, डा. इन्द्रेश्वर वर्मा आर्थो सर्जन 9792980888, डा. दिनेश कुमार आर्थो सर्जन 9415437234, डा. एके टण्डन आर्थो सर्जन, 9451136331, डा. पवन कुमार वर्मा आर्थो सर्जन 9453801983, डा. सुनीता अम्बष्ट डेन्टल सर्जन 9935077870 डा. एमएन खान आयुष चिकित्सक 8756128886, डा. हरिदत्त आर्या आयुष चिकित्सक 9651512253, डा. संदीप भार्गव आयुष चिकित्सक 9415173650, डा प्रांशू अग्रवाल मानसिक चिकित्सक डीएमएचपी 8455553227, डा0 ए0पी0 मिश्रा चिकित्सक एनसीडी क्लीनिक 9452046636, डा त्रिपाठी बालरोग विशेषज्ञ 7007247636, डा मोहम्मद आफाक चिकित्सा एनआरसी 8130547252 से दूरभाष नम्बर पर उनकी विशेषज्ञता के अनुसार सलाह ली जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ