शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष थाना गढिया रंगीन के कुशल नेतृत्व में थाना गढिया रंगीन पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 अप्रैल की रात्रि थाना गढ़िया रंगीन पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम,तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमण शील थी, मुखबिर की सूचना पर समय करीब 23.30 बजे ग्राम मौघटा तिराहा से अभियुक्त शानू प्रताप सिंह पुत्र राजेश प्रताप सिंह नि0 ग्राम जरियनपुर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 01 किलो ग्राम फाईन क्वालिटी अफीम व 01 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये। बरामदशुदा अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 75 लाख रुपये बतायी जा रही है, इस सम्बन्ध में थाना गढिया रंगीन पर गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध मु0अ0सं0 95/2021 धारा 8/17 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0 96/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ