प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान को जान से मारने की धमकी, जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान को जान से मारने की धमकी, जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत



खोरहंसा, गोण्डा। झंझरी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुल्तानजोत के पूर्व प्रधान एवं सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्याशी रहे कृपाराम नाई ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर उसे जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत में उसने कहा है कि वर्ष 2000 में वह सुल्तानजोत का ग्राम प्रधान निर्वाचित हुआ था। पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के कारण हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में वह प्रधान पद का प्रत्याशी था। कोतवाली देहात क्षेत्र के सुल्तानजोत से प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले बल्ले वर्मा के समर्थक सुल्तानजोत गांव निवासी राम प्रकाश सिंह बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ आज सुबह उसके घर पर पहुंचे। आरोप है कि उक्त लोग उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बोले कि हम लोगों के घर चलकर दाढ़ी-बाल बनाओ नहीं तो तुम्हारा घर जलाकर मार डालेंगे। उसने कहा है कि इसकी सूचना दर्जीकुआं पुलिस चौकी पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब दबंग लोग जानमाल की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ