मानपुर (सीतापुर)। थाना इलाके के बखरिया गांव के ईदगाह के पास बिसवां की तरफ से आ रहा यूपी 34टी 7610 टेंपो का एक्सल टूट जाने से टेंपो पलट गया। जिससे उसमें बैठे सुनीता देवी पत्नी दिलीप, ममता पत्नी मायाराम, देवी पत्नी रामलाल, सुधांशु मिश्रा, पुष्पा पुत्री मायाराम, सचिन कुमार अयोध्या प्रसाद, माही पुत्री अयोध्या प्रसाद कई लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंचे मानपुर थाने के उपनिरीक्षक हरि भजन ने एक प्राइवेट वाहन से सीएचसी बिसवां इलाज हेतु भेजवाया। जहां पर सुनीता पत्नी दिलीप, ममता पत्नी माया राम, सुखदेई पत्नी राम लाल, सुधांशु मिश्रा, पुष्पा पुत्री मायाराम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाकी कम चोटिल लोगों का इलाज विश्वास सीएचसी में चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ