युवक को जहरखुरानो ने बनाया अपना शिकार, सड़क के किनारे छोडकर हुए फरार

युवक को जहरखुरानो ने बनाया अपना शिकार, सड़क के किनारे छोडकर हुए फरार




शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र केअख्खीपुर गांव समीप जहर खुरान का शिकार हुए अज्ञात युवक को रोडवेज वाहन ने सड़क के किनारे छोडकर फरार हो गये मौके पर मौजूद स्वजनों ने डायल 100 को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के रोडवेज समीप सक्रिय जहरखुरान गिरोह ने (30)वर्षीय अज्ञात युवक को नशिला पदार्थ खिलाकर सारा सामान लेकर चंपत हो गए अज्ञात युवक नशे की हालत मे इलाहाबाद जा रही रोडवेज बष मे सवार हो गया इलाहाबाद रोडवेज के कंडक्टर ने नशे में धुत युवक को अख्खीपुर गांव समीप बष से उतारकर चले गए मौके पर मौजूद स्वजनों ने डायल 100 को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ