पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने का दिया यह संदेश

पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने का दिया यह संदेश




 जनपद गोंडा में पुलिस अधीक्षक ने थाना इटियाथोक का औचक निरीक्षण किया जिसमे थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। पेंडिंग विवेचनाओं के निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर किया तथा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चेताते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने एवं किसी भी असामान्य गतिविधि व असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए कहा जिससे समय रहते पुलिस द्वारा आवश्यक प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ