रूपये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक गंभीर घायल, स्थानीय अस्पताल में भर्ती

रूपये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक गंभीर घायल, स्थानीय अस्पताल में भर्ती



करनैलगंज, गोण्डा। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर स्थित सेमरा चौराहे के पास पैसे के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। सेमरा चौराहे के पास सब्जी विक्रेता जगजीवन व होटल मालिक चेचई के बीच पैसों का लेनदेन था। इसको लेकर सोमवार की देर शाम को दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जगजीवन अकेला था, जबकि विपक्षी की तरफ से कई लोग थे, जो जगजीवन के ऊपर वार करने लगे। जब तक अन्य दुकानदार बीच बचाव कराने के लिए वहां पहुंचते, तब तक उस पर घातक वार हो चुके थे जिससे वह लहूलुहान हो गया।कटरा बाजार थानाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिली है। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ