जालौन। कोरोना कफ्र्यू में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बाजार बैठगंज में स्थित आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि वह दो ही दुकानों में छोटी मोटी चोरी कर सके। वहीं, सीढ़ियों का ताला तोड़कर चोरों ने बिजली की केबिल और सोलर प्लेटें चोरी की। दुकानों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है।
शनिवार व रविवार को कोरोना कफ्र्यू के चलते नगर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। कोरोना कफ्र्यू में रात में चहल पहल न होने से अज्ञात चोरों ने बाजार बैठगंज में आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने ज्वालागंज फाटक पर स्थित अरविंद चैरसिया, अमन चैरसिया, अन्नू चैरसिया, जाकिर, महेंद्र गुप्ता व मृदुल बाजपेई की दुकानों के शटर के ताले तोड़ने का प्रयास किया। जिसमें अमन चैरसिया की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने सिगरेट और गुटका चोरी कर लिए। जाकिर के ढाले का ताला तोड़कर उसमें रखी लोहे की कुछ छड़ एवं गिलास आदि चोरी कर लिए। अन्य दुकानों का ताला जब चोर नहीं तोड़ सके तो बाजपेई मेडिकल स्टोर की गली में दुकानों के ऊपर चढ़ने के लिए उन्होंने सीढ़ियों का ताला तोड़ दिया और छत पर चढ़ गए। छत से भी जब वह दुकानों में घुसने में सफल नहीं हो सके तो छत पर लगी सोलर प्लेट और बिजली की केबिल काटकर चोरी कर ले गए। बाजपेई मेडिकल स्टोर की दुकान के बाहर लगा मीटर भी उखाड़ दिया और वायरिंग चोरी कर ले गए। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो सीढ़ियों और गुमटी का ताला टूटने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।
0 टिप्पणियाँ