खडडा थाने पर न्याय की आस मे पहुची युवती
क्या यही प्यार है ?????
कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।
शुक्रवार को खडडा थाने पर न्याय के लिए पहुची प्रेमिका का अपने प्रेमी के लिए यही शब्द थे।थाने पहुची युवती ने बताया की ,वह महराजगंज जनपद की रहने वाली है ,जीवन मे आगे बढ़ने की लालसा के चलते मुंबई पहुँच गयी और बहन के पास रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगी ,सब कुछ ठीक चल रहा था । अचानक उसकी जिन्दगी में कुशीनगर जनपद के खडडा थाना क्षेत्र के एक गाँव का युवक आया वह भी मुंबई में काम करता था। ,उसने एक क्षेत्र के रहने का हवाला देते हुए उसकी बहन से बातचीत कर फोन नम्बर ले लिया और बातचीत करने लगा पहले तो युवक को फटकार दिया परंतु उसने तमाम तरह के सब्जबाग दिखाए । वादा किया व शादी कर जीवन भर साथ निभाएगा ,युवती के मुताबिक इसके बातों में आ गयी और सामाजिक मर्यादा की दिवार ढह गयी ,उसने शारीरिक संबंध बनाया ,एक साल तक चले इस सिलसिले में वह गर्भवती हुई तो प्रेमी युवक ने धोखे से गर्भपात का दवा दे दिया ,गर्भपात होने से विमार हो गय ी ,इस दरम्यान युवक का व्यवहार बदल गया ,जीवन भर साथ निभाने का दंभ भरने वाला ,चरित्र पर संदेह करने लगा इतना ही नहीं मारपीट शुरू कर दिया ,और एक दिन 70हजार रूपये ,जेवर लेकर लापता हो गया । फोन पर बात करने पर धमकी देते हुए अंतरंग तस्वीर ब विडियो सोशल मीडिया पर डाल बदनाम करने की धमकी दे रहा है। उसके घर वाले पहले तो शादी के लिए तैयार थे अब उनका भी व्यवहार बदल गया है। जीवन को मझधार मे डालने वाले युवक को ढूंढते ढूंढते खडडा थाने पहुची युवती ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है । युवती ने कहा की अगर सम्मान के साथ युवक ने शादी कर अपनाया नहीं ,तो जान देने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी हुई है।
क्या कहती हैं पुलिस ।।
प्रभारी निरीक्षक आरके यादव ने बताया की युवती ने एक युवक के विरुद्ध शादी का वादा कर शोषण करने की तहरीर दी है ,आरोपी युवक के परिजनो को बुलाया गया है दोनो पक्षों की बात सुनकर ,युवती की मदद की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ