नानपारा (बहराइच)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस सूरज पटेल के स्थानांतरण के बाद एसडीएम नानपारा के पद पहुंचे राम आसरे वर्मा ने अधिवक्ताओ संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर बेहतर कार्य करने के लिए सहयोग की अपील की। एसडीएम ने कहा नानपारा के अधिवक्ता अन्य जगह से बेहतर है। संघ अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा ने कहा एसडीएम न्यायिक नानपारा के मुकदमे वापस मंगाए जाय। काफी समय मे मुकदमे लंबित चल रहे है। एसडीएम न्यायिक के मुकदमे सप्ताह में दो दिन करने की मांग की।इसके अलावा तहसील को साफ सुथरा रखने की लिए बेहतर व्यवस्था लागू करने के लिए कहा। इस अवसर पर रामादल वर्मा, रूप नरायन जायसवाल, रामकरण शर्मा, रमेश पाठक, चतुर्भुज श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव,नजीर हसन, महा सचिव निर्मल श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ