।।कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट ।।
कुशीनगर जनपद के पांच थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 964शीशी शराब बरामद करते हुए 11लोगो को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
एसपी कुशीनगर सचिन्द्र पटेल अवैध शराब के धंधेबाजो पर कहर बनकर टूट पड़े हैं , पंचायत चुनाव में शराब के अवैध प्रयोग को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर जनपद की तरयासुजान पुलिस ने 450शीशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रामकोला थाने की पुलिस ने एक तस्कर के पास से 100शीशी शराब पकडा है। अहिरौली पुलिस ने 90शीशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कप्तानगंज पुलिस ने 109शीशी शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में खडडा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 215शीशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार किए गये सभी अभियुक्तो को आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ