कदौरा क्षेत्र 280 बूथों पर आधिकारिक दल की निगरानी में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ 60 प्रतिशत तक मतदान
चिलचिलाती धूप में पसीना बहाते दिखे अधिकारी अबोध बच्चो को लेकर मतदान करने पहुंची महिलाए
कुछ बूथों पर फर्जी मतदान प्रयास देख प्रत्याशियों ने किया विरोध की शिकायत
नकाब में बार बार वोट डालने पहुंची युवतियों को प्रत्याशी ने दबोच उठवाया नकाब दी पुलिस को सूचना
कदौरा/जालौन 26अप्रैल।विकास खण्ड के 280 बूथों पर प्रसाशन की सख्त पहरेदारी के बीच मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ वही कोविड पालन करते हुए ग्रामीण महिला पुरुषों द्वारा मतदान किया गया साथ ही कुछ केंद्रों में निगरानी रखे प्रत्याशियों द्वारा नियमो के विरुद्ध कार्य होते देख प्रसाशन को सूचना देकर कार्य रुकवाया गया। वही संवेदन शील ग्राम में नकाब में दूसरों के वोट डालने पहुंची युवतियों को प्रधान प्रत्याशी द्वारा रोकते हुए नकाब उठवाया गया जिन्हें रोक कर पुलिस को सूचना दी गयी।
कदौरा विकास खण्ड की 71 ग्राम पंचायतों में 280 बूथ व 135 मतदान केंद्र 20 सेक्टर पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रसाशनिक अमले की निगरानी में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें दोपहर तक मतदान प्रतिशत 26 प्रतिशत तक कम ही रहा एव वही शाम तक यही मतदान ग्राफ़ 60 प्रतिशत तक ही सिमट गया।
विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में पुलिस बल फोर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी दल द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्रों में निरीक्षक जारी रखा एव मतदाताओं को कोविड पालन के साथ ही केंद्र पर मतदान करने दिया गया।
अलग अलग गांवो में छुटमुट आपत्ति विरोध की बात करे तो ग्राम पंचायत शहादतपुर मतदान केंद्र में पंचायत मित्र पर अपने प्रत्याशी हित मे वोट डलवाने की अपील का आरोप लगा साथ ही ग्रामीनो द्वारा बताया कि उक्त केंद्र में उरई से कुछ लोग उरई के पता निवास होने के बाद भी फर्जी वोट डालने आये थे जिनका विरोध होने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा वापस लौटाया गया वही ग्राम पंचायत गररेही मतदान केंद्र में बूथ के अंदर बार बार घुस रहे प्रधान प्रत्याशी का ग्रामीण द्वारा विरोध करते हुए एसडीएम से शिकायत की गयी वही मामले में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा मतदाता के अलावा अन्य कोई बूथ में न जाने की बात कहते हुए गौरतलब करने की बात कही गई।साथ ही चतेला ग्राम पंचायत में प्रधान प्रत्याशी हसन द्वारा पीठासीन अधिकारी से शिकायत कर अवगत कराया कि जो लोग गांव में नही है उनका फर्जी वोट गांव की ही नकाब पोश युवतियां डाल रही है काफी वोट डलने के बाद शक बतौर दो नकाब पोश युवतियों को उक्त प्रत्याशी द्वारा एजेन्ट की मदद से रोक लिया जिनका नकाब उठाया तो वास्तव में उक्त युवतियां किसी और का वोट डालने आई थी जिन्हें पकड़ कर पीठासीन अधिकारी से कार्यवाही की मांग की गयी जिन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी गयी।
वही दिन भर चिलचिलाती धूप में वोटिंग का सिलसिला जारी रहा जिसमे प्रत्याशियो द्वारा गगर बैठे मतदाताओं को कही अपने वाहनों से बुलवाया गया तो कही बीमार मतदाताओं को तक वोट डालने के लिए ले जाया गया। वही क्षेत्र बागी बबीना हांसा खुटमिली चतेला पंडौरा नाका शहादत पुर कुसमरा इकॉन इटौरा बसरेही सुजानपुर ताहरपुर तिरही बरही सुरौला बरखेरा मुहारी मबई सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शांति पूर्वक मतदान रहा जिसमे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार सीओ वीरेंद्र श्री वास्तव निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह सहित प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण जारी रखा एव समस्त अलग अलग बूथों पर तैनात अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक मतदान सम्पन्न कराए गए।वही समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी रहा वही शाम 5 बजे तक मतदान 52•7 प्रतिशत व शाम तक 60 प्रतिशत तक मतदान का अनुमान लगाया गया।
0 टिप्पणियाँ