पंचायत चुनाव : 58 लोगों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई

पंचायत चुनाव : 58 लोगों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई



खरगूपुर, गोण्डा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। क्षेत्र के पंद्रह सौ लोगों को जहां पाबंद किया गया है, वहीं दर्ज़नों लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर, गुंडा एक्ट एवं अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई सहित अवैध शस्त्र तथा शराब बरामद की गई है। खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के 81 मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस ने बड़ी तैयारी की है। थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि 1429 लोगों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 102 मुकदमा पंजीकृत कर जहां 52 व्यक्तियों को जेल भेजा गया, वहीं 1267 लोगों को नोटिस तामील कराया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र भ्रमण के दौरान 341 विभिन्न वाहनों का ई चालान कर तीन लाख 49 हजार रुपए समन शुल्क के रूप में वसूला गया तथा 58 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तथा चार लोगों को एनडीपीएस तथा अलग-अलग स्थानों पर 750 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही 5 लोगों के पास से छअवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ ही मैगजीन एवं 17 चाकू बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त चुनाव के मद्देनजर 340 लाइसेंसी शस्त्रों में से 307 शस्त्रों को थाने में जमा कराया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ