कुशीनगर में शाम तीन बजे तक 47.35 प्रतिशत मतदान

कुशीनगर में शाम तीन बजे तक 47.35 प्रतिशत मतदान



कुशीनगर के खडडा से बाबा की चुनाव रिपोर्ट ।

कुशीनगर जनपद के चौदह विकास खंड में हो रहा है ,मतदान ,मतदाताओं मे नहीं दिखा कोरोना का भय । गाँव की सरकार चुनने के उत्साह में भूल गये सोशल डिस्टेंसिग। डीएम व एसपी ,एडीएम ,एडिश्नल एस पी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते रहे ।


जनपद में चल रहे पंचायत चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ ,छिटपुट गड़बड़ी की सूचना आती रही संबंधित अधिकारी समाधान हेतु दौड़ते रहे । प्रभारी डीएम संजय खत्री ,एसपी सचिन्द्र पटेल ,एडीएम विन्ध्यवासिनी राय ,एडिश्नल एस पी एपी सिंह ,सभी तहसीलो के एसडीएम ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार , ब्लाको के बीडीओ ,पंचायत कर्मचारी सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहे। सबसे बड़ी समस्या यह थी कि मतदान के उत्साह में कोरोना के खतरे को भूलते रहे मतदाता ,डीएम एसपी जहाँ जहां गये वहाँ कोविड नियमों का उलंघन देख पालन का ‌निर्देश देते रहे । 

जनपद के 14विकास खंड में एसे पड़ा मत ।प्रतिशत मे । 

सुबह 7बजे शुरू हुआ मतदान दो घंटे बाद 9बजे 9.33प्रतिशत ।

11बजे 20.70प्रतिशत ।।

1बजे 36.07प्रतिशत ।।

3बजे 47.35 प्रतिशत मत पड़ चुके थे।

गांव की सरकार चुनने में आधी आबादी ने दिखाया दम 

घुंघट की ओट व चेहरे पर मास्क पहने महिलाओं ने किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान करते हुए लोकतंत्र के प्रथम इकाई ग्राम पंचायत के लिए अपना प्रधान व प्रतिनिधि चुना। हर मतदेय स्थल पर पुरूषों के बराबर ही महिला मतदाताओं की कतार लगी थी।कड़ी धूप में बच्चों को गोद में लिए ,समाजिक मर्यादा का पालन करते हुए घुंघट निकाले मतदान करने में जुटी रही । हालांकि पुरूषों की तरह महिलाओं ने भी कोरोना महामारी को हल्के मे लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ