बहराइच। विशेष समूह के अन्तर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सामान्य व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु कर्मचारियों एव अन्य समूह के लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय के स्तर से रोस्टर का निर्धारण किया गया है।कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 8 व 9 अप्रैल 2021 को पत्रकार एवं मीडिया से सम्बन्धित व्यक्ति एवं खुदरा एवं बड़े दुकानदारों, 10 अप्रैल बैंक एवं बीमा कर्मचारियों, 12 से 14 अप्रैल तक स्कूल एवं कालेज के शिक्षकों, 15 व 16 को आटो रिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइव, फेरी लगाने एवं निर्माण कर्मचारियों, 17 से 19 तक (फ्रन्ट लाइन वर्कर को छोड़कर) अन्य सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों, 20 व 21 को न्यायपालिका के कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं तथा 22 व 23 अप्रैल 2021 को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में विशेष समूहों से सम्बन्धित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपेक्षा की गयी है कि अपने नज़दीकी कोविड टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस हेतु सम्बन्धित समूह की यूनियनों एवं प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ