अम्बेडकर नगर। तीन दिन पूर्व जन्मी बच्चे की कोरोना संक्रमण से मेडिकल कालेज में मौत हो गई। महज तीन दिन के बच्चे के संक्रमित होने तथा उसके निधन से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी हैरान हैं। जानकारी के अनुसार रामनगर विकास खण्ड के मालपुर नरियांव गांव निवासी बृजलाल की पत्नी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में तीन अप्रैल की शाम लगभग पांच बजे एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को पेशाब व शौच का रास्ता न होने के कारण रामनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां से उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पंहुचने पर बच्चे के साथ ही उसके माता -पिता की भी कोरोना जांच हुई जिसमें माता-पिता तो असंक्रमित पाये गये लेकिन बच्चे में कोरोना का संक्रमण पाया गया। अन्ततः इलाज के दौरान छः अप्रैल की सुबह बच्चे का निधन हो गया। इस मौत से जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 41 पर पंहुच गई है। यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि जब माता-पिता में संक्रमण नही पाया गया तो नवजात शिशु में संक्रमण कैसे हो गया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रसव के दौरान प्रसव कक्ष से ही शिशु में संक्रमण हुआ लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण कम से कम पांच दिन बाद सामने आना बताया जाता है लेकिन नवजात शिशु में यह संक्रमण कितनी तेजी से और कैसे फैला, इसको लेकर चिकित्सक हैरान हैं। शिशु में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब पीएचसी रामनगर में महिला के प्रसव के दौरान उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जांच कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ