महोली (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 घर जलकर राख हो गए।वहीं दो मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। आग से करीब ₹200000 के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है अरुण पांडे के बाहर पड़े छप्पर मे अज्ञात कारणों से आग लगी।इसके नीचे बंधे 2 मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई। आग की लपटों ने विकराल रूप लेना शुरू किया। पड़ोसी सुभाष पांडे अनंत राम राम चेतन व मुन्ना के घर को भी आग ने चपेट में ले लिया। जिसमें रखे अनाज व गृहस्थी जलकर खाक हो गई। देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। फायर ब्रिगेड टीम पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड से पीड़ितों ने राजस्व पुलिस को सूचना दे दी है।
0 टिप्पणियाँ