रुदौली(अयोध्या)। वैश्विक महामारी कोरोना के द्वितीय चरण को ध्यान में रखते हुए रुदौली नगर व्यापार मंडल ने सभी व्यवसायियों से 20 व 21 अप्रैल को सभी व्यवसायियों से दुकानों को बंद करने की अपील की है। रुदौली व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के द्वितीय चरण में रुदौली नगर ही नहीं रुदौली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप व्यापक हो चुका है। ऐसी स्थिति में रुदौली व्यापार मंडल की कमेटी सर्वसम्मति से रुदौली नगर की दुकानों का 20 व 21 अप्रैल को संपूर्ण लॉक डाउन करने की अपील किया है। कहा कि सभी लोग इस कोरोना काल में घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
0 टिप्पणियाँ