पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 2 करोड कीमत की 2 किलो फाइन क्वालिटी अफीम के साथ 3 मादक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 2 करोड कीमत की 2 किलो फाइन क्वालिटी अफीम के साथ 3 मादक तस्कर गिरफ्तार



शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना तिलहर पुलिस एवं स्वॉट टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान एक बार फिर मिली बड़ी कामयाबी।प्राप्त जानकारी के अनुसार 9/10 अप्रैल की रात्री में पुलिस को सूचना मिली कि अफीम तस्कर बडी मात्रा में अफीम लेकर फर्रुखाबाद में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे है , इसी सूचना पर थाना तिलहर पुलिस एवं स्वॉट टीम शाहजहाँपुर द्वारा बुलेट मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त सूरज राजपूत पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 700 ग्राम अफीम तथा अभियुक्त अमित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर 700 ग्राम अफीम तथा शेखर गुप्ता उर्फ शेखू पुत्र जितेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 600 ग्राम अफीम सहित समय 01.40 बजे बंथरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे इस सम्बन्ध मे थाना तिलहर पर मु0अ0सं0 275/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम सूरज राजपूत उपरोक्त व मु0अ0सं0 276/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम अमित कुमार उपरोक्त व मु0अ0सं0 277/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम शेखर गुप्ता उर्फ शेखू उपरोक्त का पंजीकृत किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि आस पास के किसानों से सस्ते दामों में लेकर अच्छी कीमत पर फर्रुखाबाद में कुछ लोगों को सप्लाई करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ