हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मेहरोत्रा की 103 वर्षीय माता का हुआ निधन

हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मेहरोत्रा की 103 वर्षीय माता का हुआ निधन





लहरपुर/सीतापुर। एक हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मेहरोत्रा की 103 वर्षीय माता का हुआ निधन। वरिष्ठ पत्रकार की माता का निधन के समाचार सुनते लोगो मे शोक की लहर दौड़ी। लहरपुर के मोहल्ला ठठेरी टोला पहुच कर शोक ब्यक्त करने वालो में पंकज शुक्ला, अरूण सिंह आचार्य, रघुवंश अवस्थी, जेड आर रहमानी, गार्गी मिश्रा, रियाज अहमद बबलू, विजेंद्र शुक्ला, बिलू शुक्ला, संतीश शर्मा, मान्टू पुरी ज़ियाउलहक़, निर्मल पाण्डे, अवीनाश दीक्षित, पोनू शुक्ला, रवि शाक्य, बिपिन अवस्थी एहतिशाम बेग, मोहम्मद असलम, देश प्रीत सिंह, आकाश, अनिल मिश्रा ने गहरा दुखद प्रकट किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ