DM एवं SP ने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में आयोजित की अपराध गोष्ठी

DM एवं SP ने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में आयोजित की अपराध गोष्ठी



जनपद में आज दिनांक को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अक्षीक्षक अपराध कमलेश बहादुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न, अनावरण को शेष डकैती/लूट/हत्या के पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध में गोष्ठी/समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अपराध गोष्ठी/समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओं, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, जिला कारगार में निरूद्ध अपराधियों की मॉनिटरिंग करने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने एवं वांछित/वारंटियो की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने, अवैध अपमिश्रित शराब के निर्माण पर अंकुश, शराब तस्करों की गिरफ्तारी एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल, भयमुक्त व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ