सपा मुखिया अखिलेश यादव का फड़ से अमरूद खरीदने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
कासगंज किसान महापंचायत के बाद पहुंचे थे मारहरा दरगाह शरीफ
कासगंज। किसान महापंचायत रैली के बाद सपा मुखिया माननीय अखिलेश यादव मारहरा की खानकाहे बरकातिया दरगाह शरीफ सलाम करने एवं आईपीएस शय्यद अफजल मियां के देहांत हो जाने पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। वहीं रास्ते में मिरहची कस्बा में सड़क किनारे फड़ लगाकर अमरूद और बेर बेच रहे दुकानदार को देखा वहीं उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और आम आदमी की तरह अमरूद खरीदे, जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ