कासगंज । जनपद के कासगंज सहावर मार्ग पर सहावर के नजदीक प्रतापपुर के सामने एक ट्रेक्टर न0 Up87h1305 गेंहू से भरी ट्राली लेकर जा रहा था जिसकी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई । जिनमें सभी सरकारी बोर थे । जिसकी सूचना जिला सप्लाई अधिकारी को दी गई । सूचना पाकर सप्लाई निरीक्षक राम सरन मौके पर पहुंच गए तो पाया कि ट्राली में लगभग 100 क्विंटल के करीब गेंहू भरे थे । जिनमें सभी सरकारी बारदाना था । जब पड़ताल की तो बताया गया कि यह गेंहू आढ़त द्वारा किसानों से खरीदा गया है और मैं0 विष्णु फ्रूट ट्रेडर्स के यहां जारहा है ।
सप्लाई निरीक्षक ने बताया कि बोरों सरकारी जरूर हैं लेकिन इनपर सरकारी सिलाई नहीं है जिससे यह कहना अभी स्पष्ट नहीं है कि यह गेंहू सरकारी है या किसानों का ।
0 टिप्पणियाँ