विश्व टीबी दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक, मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र व रजनी साहू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया

विश्व टीबी दिवस पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक, मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र व रजनी साहू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया



कासगंज । जनपद मे विश्व टीबी दिवस के अवसर पर रैली निकालकर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया। मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, रजनी साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर नगरपालिका से रवाना की गई। रैली प्रभु पार्क पर समाप्त हुई | रैली मे स्काउट गाइड व एनसीसी के बच्चों के द्वारा लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया | क्रिएशन अस्पताल पर टीबी रोग दिवस की गोष्टी की गई |

विश्व क्षय रोग दिवस पर नगरपालिका परिसर से स्वास्थ्य विभाग व टीबी कर्मचारियों ने बुधवार को रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र, कासगंज चेयरमेन रजनी साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखा कर ढ़ोल नगाड़ो के साथ रवाना किया।

रैली नगरपालिका से शुरू होकर प्रभु पार्क पर आकर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व अपर चिकित्सा अधिकारी व जिला क्षय रोग नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने किया। सीएमओ डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जनपद को टीबी मुक्त बनाना है। इसके लिए अधिक से अधिक बलगम की जांच कराएं, बलगम की जाँच सभी सीएचसी पर होती है | ट्रूनेट जाँच चार ब्लॉक गंजडुंडवारा, सोरों, पटियाली, कासगंज मे की जाती है | सीबीनाट टेस्ट टीबी अस्पताल मामो मे की जाती है |

डिजिटल एक्स रे मशीन का हुआ शुभारंभ

विश्व टीबी दिवस के मौके पर जिला अस्पताल मामो में माननीय मुख्य मंत्री द्वारा आज डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारम्भ ऑनलाइन माध्यम से किया।| जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.अविनाश कुमान ने कहा कि इससे अब यहां पर टीबी के रोगियों का डिजिटल एक्स-रे हो सकेगा, जिससे अधिक से अधिक मरीजों का हित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अब टीबी लाइलाज नहीं है। दवा खाने से टीबी का रोगी एकदम ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम हर डीएमसी लेबल पर जांच कर रहे हैं। पूरे जनपद में हर गांव में हम दवा मरीजों तक पहुंचवा रहे हैं। कहीं दवा की कमी नहीं है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ