सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में चयन पर बच्चों का किया सम्मान,कोचिंग सेंटर एसबीडी पब्लिक स्कूल पर हुआ कार्यक्रम

सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में चयन पर बच्चों का किया सम्मान,कोचिंग सेंटर एसबीडी पब्लिक स्कूल पर हुआ कार्यक्रम



कासगंज। अखिल भारतीय लोधी महासभा एवं लक्ष्य के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के लिए संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर एसबीडी पब्लिक स्कूल रामपुर से सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा में 10 में से 9 बच्चे चयनित हुए हैं। सभी चयनित विद्यार्थियों का सम्मान कर उन्हें बधाई दी गई है। 

रामपुर के एसबीडी पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम के दौरान चयनित यशांक, प्राांत, अनुपम, मनोरमा, अवधेश, प्रदीप कुमार, निशांत, चेतन्य, विनय कुमार का सम्मान करते हुए अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष मुनेश राजपूत ने बताया कि 

सभी लिखित परीक्षा में चयनित बच्चे अपनी मेहनत द्वारा साक्षात्कार व मेडिकल को पास कर अपना, अपने परिवार, अपने जनपद का नाम रोशन करेंगे। अखिल भारतीय लोधी महासभा एवं लक्ष्य के पदाधिकारियों ने बच्चों को फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान कोचिंग सेंटर के संचालक रामनिवास वर्मा, लक्ष्य जिलाध्यक्ष संजय राजपूत, देवदत्त आचार्य, नरेंद्र वर्मा, नरेंद्र राजपूत, रामपाल वर्मा, विनोद गुप्ता, ज्ञानेंद्र राजपूत, विनीत राजपूत, राहुल कुमार, ओमेंद्र सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ