थाना क्षेत्र की महिला ने अपनी जेठ जिठानी सहित आधा दर्जन लोंगो के खिलाफ दी तहरीर

थाना क्षेत्र की महिला ने अपनी जेठ जिठानी सहित आधा दर्जन लोंगो के खिलाफ दी तहरीर

 


थाना क्षेत्र की महिला ने अपनी जेठ जिठानी सहित आधा दर्जन लोंगो के खिलाफ दी तहरीर 

मारपीट, गाली गलौज व 2200 रुपये जबरिया छीनने लगाए गंभीर आरोप 

कासगंज/गंजडुंडवारा :शनिवार को ग्राम अखतऊ निवासी रामबेटी पत्नी महेश चंद्र ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 20 फरवरी को उसके घर पर सुबह 10 बजे के करीब जेठ रमेश चंद्र पुत्र ख्यालीराम, जेठानी गुड्डो देवी , उसका पुत्र विनोद निवासीगण ग्राम अखतऊ व रामसिंह पुत्र तारा सिंह, गुड्डो देवी पत्नी राम सिंह, सत्यदेव पुत्र रामेंद्र भारद्वाज ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर राम सिंह ने बदनीयती के चलते उसकी साड़ी खींची। सभी ने एक राय हो कर जान से मार देने की धमकी देते हुए जबरिया उससे 2200 रुपये की नकदी छीन ली। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करा कानूनी कार्रवाही किये जाने की गुहार की है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ